ASUS ब्रांड के सीरीज 6 और सीरीज 6 प्रो के दो नए फोन कंपनी ने हालही में लाॅन्च किए है ।इस फोन को प्रोसेसर क्वाल्कोम स्नैपड्रैगन8 +जनरेशन 1चिपशेट के साथ फोन में अन्य कई फीचर है।आइए जानते है इस नए लाॅन्च हुए गेमिंग फोन के बारे में
ASUS ने 6 जुलाई को भारत में ROG फोन 6 के सीरीज लाॅन्च किए। यह नया गेमिंग फोन ROG 5 की तुलना में कई फीचर के साथ उपलब्ध है।
क्या नया है ? -ASUS ROG PHONE 6
ASUS ROG PHONE 6 के स्क्रीन डिसप्ले की लंबाई 6.78 इंच के साथ 165Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन HDR10 +प्रमाणित और 2K(WQHD+) के नए की गुणवत्ता के साथ उपलब्ध है।फोन की टच सैपलिंग रेट 720Hz और 23ms टच लेटेंसी है।फोन का 2.5D ग्लास पैनल भी कार्निंग गौरीला ग्लास विक्टस से सुरक्षित किया गया है।फोन की रैम 12GB और 256GB की यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज 3.1 है।
कैमरे की बात करे तो 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 बैक कैमरे और सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है इसी के साथ-साथ फ्रंट कैमरे की क्वालिटी भी 12 मेगापिक्सल है।
फोन की बैटरी की 6000mAH और USB टाइप सी के दो पोर्ट है पहला फोन के नीचे और दूसरा फोन के ऊपर साइड है।
क्या नया है ? -ASUS ROG PHONE प्रो 6
ASUS ROG PHONE प्रो 6,ROG PHONE 6 की तुलना में लगभग एक जैसा ही है।फोन को कैमरा और डिसप्ले भी एक जैसे ही है।बस फोन की रैम 18GB और 512GB की यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज 3.1 है।
फोन की कीमत और उपलब्धता
ASUS ROG PHONE 6 (रैम 12GB और 256 GB यूएफएस )की कीमत 71,999 रुपये है और यह भारतीय बाजार में काले और सफेद रंग में उपलब्ध है।वहीं,ASUS ROG PHONE प्रो 6(रैम 18GB और 512GB यूएफएस) की कीमत 89,999 रुपये है और फोन का बस एक ही रंग सफेद अभी मौजूद है।
Write a comment ...